डबल डोज टीकाकरण शीर्ष प्राथमिकता पर तत्काल करायें

प्रयागराज।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन एवं निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले आपके पदाधिकारी यथा-बी0एल0ए0, अभ्यर्थी, पोलिंग एजेण्ट, काउण्टिंग एजेण्ट, निर्वाचन अभिकर्ता आदि का डबल डोज टीकाकरण (वैक्सीनेशन) कराया जाना है। उन्होंने कहा है कि उपरोक्तानुसार निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले अपने पदाधिकारी यथा-बी0एल0ए0, अभ्यर्थी, पोलिंग एजेण्ट, काउण्टिंग एजेण्ट, निर्वाचन अभिकर्ता आदि का डबल डोज टीकाकरण (वैक्सीनेशन) शीर्ष प्राथमिकता पर तत्काल कराने का कष्ट करें। निर्वाचन के समय यदि किसी पदाधिकारी का डबल डोज वैक्सीनेशन पूर्ण नहीं रहेगा, तो उसे निर्वाचन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने से रोका जा सकता है।