कचहरी में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने की कठोर शब्दों में निंदा

कौशाम्बी। शाहजहांपुर कचेहरी परिसर में अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद कौशाम्बी के अधिवक्ताओं में ऊबाल है शाहजहांपुर में अधिवक्ता हत्याकांड की कौशांबी के अधिवक्ताओं ने घोर निंदा की है और दोषीजनो के विरुद्ध अविलम्ब कठोर कार्यवाही की मांग अधिवक्ताओं ने की है  पीड़ित अधिवक्ता के परिवार के आश्रितों को 5 लाख रुपये व आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग करते हुए मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्रा ने कहा कि कचहरी के भीतर दिनदहाड़े भीड़ भरे क्षेत्र में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा कि पूर्व में उच्च न्यायालय ने कचहरी परिसर में अस्त्र शस्त्र ले जाने पर पूर्ण रोक लगा दी थी लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते कचहरी परिसर में अराजक तत्व बड़ी आसानी से अस्त्र शस्त्र लेकर फिर आते जाते हैं और गंभीर घटनाओं को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं उन्होंने कहा कि यदि उच्च न्यायालय द्वारा न्यायालय परिसर में अस्त्र शस्त्र ले जाने पर रोक लगाए जाने के आदेश का पूरी तरह से पुलिस ने पालन किया होता तो भूपेंद्र सिंह अधिवक्ता की हत्या करने में हत्यारे सफल ना होते उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह की हत्या में शाहजहांपुर पुलिस भी पूरी तरह से दोषी है उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी कर लेने से पुलिस की लापरवाही क्षम्य नहीं हो जाती है उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर पुलिस को अधिवक्ता की हत्या का दोषी मानते हुए कठोर दंड दिया जाए।