कौशाम्बी।थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के कुसुवा गांव में जमीनी विवाद के चलते पूरे कुनबे पर दबंगों ने लाठियों से प्राणघातक हमला किया है दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया है इस हमले में कई लोग लहूलुहान हैं लेकिन पुलिस ने शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर हमलावरों का बचाव किया है पूरा मुफ़्ती पुलिस बड़ी घटनाओं में भी आरोपियों से सांठगांठ कर धना दोहन करने के बाद आंकड़ों में अपराध कम करने में महारत हासिल रखती है ।बताते चलें कि निरंजन लाल पासी पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे के घर के सामने पुश्तैनी जमीन है उसी जमीन से कुछ दूरी पर रह रहे दबंगों ने जमीन पर जबरन बालू रख दिया, जब निरंजन लाल ने बालू रखने से मना किया तो दबंग लड़ाई झगड़ा पर अमदा हो गए, झगड़े का आसार देख निरंजन लाल ने 112 नंबर डायल कर के पुलिस से शिकायत किया पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और एकजुट हो कर दबंग हमलावरों ने पूरे कुनबे पर लाठियों से हमला बोल दिया निरंजन लाल के परिवार की महिला पुरुष बच्चे को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया है जिसने भी इस हमले को देखा उसकी रूह कांप गई है लहूलुहान निरंजन लाल का परिवार फरियाद लेकर थाने पहुंचा यहां उस पर पुलिस बिफर पड़ी आरोपी पक्ष ने पहले ही पुलिस से संपर्क कर उनकी आवभगत कर दी थी जिससे पुलिस आरोपियों की भाषा बोलने लगी और लहूलुहान लोगों के साथ हमलावरों को शांतिभंग में पाबंद कर दिया इस प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर जहां मोटी रकम वसूल ली है वहीं अपराधों के अभिलेखीय आंकड़े को कम कर अधिकारियों से वाहवाही लूट ली है थाना पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने और अपराधों को न दर्ज करने के मामले में यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो थाना पुलिस पर गाज गिरना तय है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post