सीडीओ ने समस्त प्रकार के पेंशन, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज समस्त प्रकार के पेंशन, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय की समीक्षा गुगल मीट के माध्यम से की। समीक्षा में पाया गया कि वृद्धावस्था पेंशन में विकास खण्ड बनकटा, भागलपुर लार, सलेमपुर एवं पथरदेवा में सबसे ज्यादा अधिक प्रकरण लम्बित हैं, जिस पर उन्होंने  02 दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया  कि अपने विकास खण्ड स्तर पर लम्बित हार्ड कापी 20 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध करा दें। मनोज सिंह, सहायक विकास अधिकारी (स०क०) जो विकास खण्ड लार, भागलपुर एवं गौरीबाजार में कार्य का निर्वहन कर रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा वृद्धावस्था पेंशन एवं सुमंगला के प्रकरण लम्बित हैं जिन्हें चेतावनी जारी किया गया। विधवा पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि अगली बैठक के पूर्व तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत करें कि तथा विकास खण्डों पर कितना आवेदन निस्तारित किया गया एवं कितना अवशेष पड़ा हुआ है, 21 अक्टूबर तक निस्तारण करायें। पंचायत भवन निर्माण के संबंध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया  कि दिनांक 30 अक्टूबर तक समस्त निर्माणाधीन पंचायत भवन पूर्ण करायें तथा निर्मित समस्त सामुदायिक शौचालय  21 अक्टूबर तक समूह की महिलाओं को हस्तगत करा दिया जाए।