सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित सदर कोतवाली परिसर में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को कोतवाली का घेराव कर अपना दल सांसद पकौड़ी लाल के खिलाफ नारेबाजी कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराने व इस्तीफा की मांग को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन।सत्यम पांडेय, शिवम पांडेय, शुभम चतुर्वेदी, आलोक पांडेय, प्रदीप पांडेय, राहुल मिश्रा , अनुराग पांडेय, आलोक चतुर्वेदी, नीतीश कुमार चतुर्वेदी , आनंद , संदीप सिंह चंदेल , आनंद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बताया कि थाना कोतवाली, राबटर््सगंज, पकौड़ी लाल कोल के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज के साथ-साथ राष्ट्र दोह के तहत मुकदमा कायम किये जाने अपना दल एस पकौड़ी लाल कोल (वर्तमान संसद सदस्य) के द्वारा जनपद-मिर्जापुर के छानबे क्षेत्र अन्तर्गत बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में एक आयोजित कार्यक्रम के तहत मंच से वक्तव्य देते वक्त अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया अर्थात् सिधे उनके द्वारा ब्राम्हण, ठाकुर माघरचोद कहते हुए वर्ग संघर्ष कराने की स्थिति उत्पन्न की गयी। वही इनके द्वारा अपने वक्तव्य में यह भी सीधे स्वीकारा गया है कि पूर्व में हुए वर्ग संघर्षों में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है तथा पुलिस पर हुए हमले में भी इन्होंने आम जन-मानस को उकसाया है।उपरोक्त वर्णित कथन को ध्यान में रखा जाय तो इनके द्वारा सीधे वर्ग संघर्ष कराया जाता है तथा पुलिस प्रशासन पर हमले कराये जाते हैं। जमीन जायदादों पर कब्जे कराये जाते हैं। ऐसी दशा में इनके विरुद्ध शासकीय कार्यों को बाधित करने, वर्ग संघर्ष कराने, पुलिस वालों पर हमले कराने जैसे कृत्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र दोह का मुकदमा कायम किया जाना राष्ट्रहित में अति आवश्यक है।अतः आपसे आग्रह है कि तत्काल प्रभाव से इनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी तुरन्त सुनिश्चित करें जिससे कि ये भविष्य में अन्य वर्ग संघर्ष के साथ-साथ पुलिस वालों पर हमले न करा सकें तथा इनके विरूद्ध चल रही जाँचे प्रभावित न हो सके। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post