राज्यमंत्री ने प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का दिलाया सामूहिक संकल्प

फतेहपुर। देश में आजादी के 75 वें वर्ष के अवसर पर चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर जहां श्रद्धांजलि दी वहीं विकास भवन के सभागार में प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का सभी को सामूहिक संकल्प दिलाया। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर अन्य विकल्पों का प्रयोग करने की अपील की।विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त देश के निर्माण हेतु आयोजित गोष्ठी में राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हिस्सा लिया। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने राज्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया। दीप प्रज्जवलन कर व महात्मा गांधी तथा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। राज्यमंत्री ने युवा कल्याण विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के विषय में बताया। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में खेल के मैदानों के निर्माण से युवाओं में खेल स्पर्धा विकसित होगी। उन्होने सामूहिक प्रयास के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अपशिष्ट प्लास्टिक के उचित निस्तारण हेतु प्रयास करते हुए संपूर्ण प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त किए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करते हुए अन्य विकल्पों का उपयोग करें साथ ही घरों दुकानों में उत्सर्जित होने वाली अपशिष्ट प्लास्टिक को कूड़ेदान में एकत्र करते हुए उचित निस्तारण किया जाए तो अपशिष्ट प्लास्टिक का प्रयोग भी देश के विकास हेतु किया जा सकता है। उन्होंने गोष्ठी के माध्यम से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति प्लास्टिक से मुक्ति हेतु अपना सहयोग दें। उन्होने उपस्थित सभी लोगों से प्लास्टिक मुक्त तथा अपशिष्ट प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु सहयोग करने की अपील की। उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों व नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर के साथ अपशिष्ट प्लास्टिक एकत्रीकरण श्रमदान कचेहरी प्रांगण में किया। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, परियोजना निदेशक एमपी चैबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, यूथ आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, रविकांत मिश्रा भी मौजूद रहे।