टी20 विश्वकप में 97 रन बनाते ही गेल के नाम होगा रिकार्ड

दुबई । वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के अनुसार उन्हें आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा। गेल इस मैच में अगर 97 रन बना लेते हैं तो वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पोलार्ड ने गेल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का प्रदर्शन अब तक गेल का रहा है उसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। उसके पास 97 रन बनाकर एक रिकार्ड अपने नाम करने का अवसर है पर उसका लक्ष्य यह नहीं होकर टीम के लिए एक बार फिर टी20 विश्व कप जीतना होगा। इसी लिए हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।पोलार्ड के अनुसार आईपीएल में खेलने से भी उनके युवा खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव मिला है। इससे उन्हें विश्व ककप के दौरान यूएई के हालातों से तालमेल में आसानी होगी जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे। वेस्टइंडीज ने अब तक दो बार टी20 विश्व कप जीता है और ऐसे में वह इस बार भी खिताब जीतना चाहेगी।