धोनी के अनुभवों से युवाओं को होगा लाभ : विराट

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अनुभवों से टीम को टी-20 विश्वकप में लाभ मिलेगा। विराट ने धोनी के टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर (सलाहकार) जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि जब धोनी युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे तो युवा खिलाड़ियों के लिए इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। विराट ने कहा कि धोनी स्वयं भी एक बार फिर टीम के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं, और पहले भी वह जब हमारे साथ खेला करते थे तो भी हम सभी के लिए वह मेंटॉर की तरह ही थे। धोनी का मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ जुड़ना ख़ासतौर से उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा है जो इससे पहले इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे हैं। साथ ही कहा कि धोनी जब भी किसी टीम में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में रहते हैं तो उसका कैसा और कितना लाभ मिलता है ये सभी जानते हैं। उनके आने से पूरी टीम उत्साहित है और उसका मनोबल भी बढ़ा हुआ है।