पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं आया बदलाव

नई दिल्ली । देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं आया। लगातार दूसरे दिन सरकारी तेल कंपनियों ने दाम स्थिर बनाये रखे। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल प्रति लीटर 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।वहीं इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के आसपास चल रही है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 16 दिनों में ही यह 4.65 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। बीते 19 दिनों में ही पेट्रोल 5.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। यह लगातार छठा सप्ताह था, जबकि कच्चा तेल मजबूत हुआ। कीमतें बढ़ने का एक कारण यह भी है कि इस समय भारत सहित दुनिया भर में कोयले की कमी है। ऐसे में विकल्प के तौर पर क्रूड का उपयोग बढ़ गया है।