शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार 62,000 के ऊपर पहुंचा

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में मंगलवार को तेज शुरुआत हुई और यह 62,000 अंक के ऊपर पहुंच गया। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से आया है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 62,159.78 के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद सेंसेक्स 357.88 अंक करीब 0.58 फीसदी बढ़कर 62,123.47 पर कारोबार कर रहा था। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 101.05 अंक तकरीबन 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ ही 18,578.10 अंक पर पहुंच गया। सूचकांक शुरु में 18,604.45 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचा।सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन फीसदी की बढ़त एलएंडटी के शेयरों में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर भी बढ़े हैं जबकि दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट आई है। वहीं इससे पहले सोमवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 459.64 अंक तकरीबन 0.75 फीसदी बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 18,477.05 पर बंद हुआ था।