आधुनिक सुविधाओं से युक्त एसी ३ टियर इकोनॉमी कोच का एक और गाड़ी में प्रारम्भ हुआ संचालन

प्रयागराज | रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत भारतीय रेल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रयास के क्रम में भारतीय रेल में AC 3 टियर इकोनॉमी कोच का उत्तर मध्य रेलवे के  प्रयागराज मण्डल में एक और गाड़ी में भी संचालन प्रारम्भ किया गया | भारतीय रेल में सबसे पहले गाड़ी स. 02403 प्रयागराज – जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल में दिनांक 06.09.2021 को AC 3 टियर इकोनॉमी के 02 कोच लगाये गए थे |प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज ज. से उधमपुर  के मध्य चलने वाली गाड़ी स. 04141 प्रयागराज – उधमपुर  स्पेशल  में आज दिनांक 18.10.21 को  AC3 टियर इकोनॉमी के 02 कोच M-1 तथा M-2  लगाये गये हैं । प्रयागराज मंडल में इस कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों का उत्साह इसी बात से पता चलता है की इन दोनों कोचों की कुल 166 सीटें आज पहले ही दन बुक थीं| यह गाड़ी प्रयागराज ज. से 15:50 बजे चलकर  फतेहपुर ,कानपुर, टूंडला, खुर्जा, बुलंदशहर, मेरठ सिटी तथा अम्बाला कैंट होते हुए दूसरे दिन 12:45 पर उधमपुर स्टेशन पहुचेगी |  ज्ञात हो कि AC 3 टियर इकोनॉमी कोच में 72 की जगह 83 सीटें होती हैं। दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये भी कोचों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इन कोचों में मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर जैसी सुविधाओं के साथ- साथ फायर सेफ्टी के भी आधुनिक इंतजाम भी किए गए हैं। पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, AC वेंट्स, USB पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी कुछ प्रमुख विशेषताएं भी हैं। ये AC 3 टियर इकोनॉमी कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं। मध्य एवं ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए बर्थ और एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीढ़ी के बेहतर और मॉड्यूलर डिजाइन डिब्बों को और खूबसूरती प्रदान करते हैं। दिव्यांग रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विकलांग-अनुकूल शौचालय प्रवेश द्वार पर प्रदान किया गया है जो एक नई पहल है। इस प्रकार की विभिन्न सुविधाओं से युक्त AC 3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन दिनांक 18.10.2021 को प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी स. 04141 प्रयागराज – उधमपुर  स्पेशल  के रूप में किया गया।