रबी किसान पाठशाला संचालित करने के लिए नामित रिसोर्स पर्सन को दिया गया प्रशिक्षण

प्रयागराज | उप कृषि निदेशक प्रयागराज की अध्यक्षता में सोमवार को विज्ञान परिषद में जनपद में संचालित होने वाली रबी किसान पाठशाला संचालित करने के नामित रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के 167 पाठशालाओं के रिसोर्स पर्सन एवं  निदेशक  कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा, संयुक्त कृषि निदेशक, उप कृषि निदेशक,  जिला कृषि अधिकारी,  कृषि रक्षा अधिकारी,  सहायक निदेशक मृदा परीक्षण के साथ साथ कृषि विश्वविद्यालय नैनी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में रबी सत्र की फसलों  की तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। बागवानी, मत्स्य एवं अन्य कृषि संबंधित विषयों की जानकारी दी गई।