प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आज विकास खण्ड आसपुर देवसरा में 21 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें 15 अनुसूचित जाति एवं 06 पिछड़ा वर्ग के जोड़ो का विवाह कराया गया। विकास खण्ड आसपुर देवसरा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त यादव, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रशंसा की व वर-वधू के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के जोड़ों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है। इसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है। विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post