किसानों ने भरी हुंकार, रेल का चक्का किया जाम

फतेहपुर। कृषि कानूनों की वापसी व न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को रेल रोको चक्का जाम की अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार कुरूस्तीकला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का चक्का जाम कर अपने तेवरों का प्रदर्शन किया। किसानों द्वारा रेलवे के चक्का जाम करने की जानकारी पूर्व में ही जिला प्रशासन को थी जिससे सुबह से ही कुरूस्तीकला स्टेशन पर जिला प्रशासन व भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। सुबह से ही धरना स्थल पर किसानों का जुटना शुरू हो गया और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान के पहुंचने पर स्टेशन के बाहर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। दोपहर लगभग ढाई बजे किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर डाउन पुरी नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया। किसानों के रेलवे ट्रैक पर पहुँचते ही कई थानों को फोर्स के साथ मुस्तैद उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकरियो की धड़कने बढ़ने लगी। किसानों को रोकने की कोशिश करते रहे। तभी डाउन पुरी से नई दिल्ली सुपर फास्ट ट्रेन आने की सूचना हुई। किसानों के ट्रैक से हटाने की जद्दोजहद में जुटे पुलिस बल के नाकाम होते ही ट्रेन बीच ट्रैक पर ही रोक दी गई। काफी देर तक एसडीएम व सीओ समेत रेलवे के अफसर किसानों को मनाते रहे और किसान ट्रेन के आगे ही नारेबाजी व प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ को बुलंद करते रहें। मान मनव्वल के बाद किसान अधिकारियों की बात मानते हुए रेलवे टेक छोड़ने को राजी हुए। किसानों के ट्रैक से वापस लौटते ही अफसरों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान लगभग बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे ट्रैक से हटने के पश्चात किसान वापस धरनास्थल पर आए। जहां अपर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को सम्बोधित दस सूत्रीय मांगो का भेजकर किसानो की समस्याओं का निस्तारण काराये जाने की मांग किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में किसानो ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी, एमएसपी की गारंटी, लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को दोषी मानते हुए बर्खास्तगी की मांग, किसानों के विद्युत बिल माफी, जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाने व अघोषित बिजली कटौती बन्द करने ग्रामीण क्षेत्र की साफ सफाई व धान की खरीद शुरू काराये जाने जैसी मांगे रही। वही धरने व प्रदर्शन की सफलता से उत्साहित किसानों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की समस्याओ का समाधान करे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम, राजेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया, दीपक गुप्ता, सोनू, मुन्ना शेख, शिवम सिंह, संजीव तिवारी आदि रहे।