सोनभद्र। रावटसगंज नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर सोमवार की सुबह ऑल इंडिया बहू कार्यकर्ती कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जिला अध्यक्ष आशा संघ मंजू लता मौर्या के नेतृत्व में आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक निकाला जुलूस किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन।मंजू लता मौर्या ने बताया कि आशा संगिनी के नियमित मानदेय एवं कोविड-19 करो ना मोबाइल में कार्य करने वाली आशा आशा संगिनी को सरकार द्वारा प्रोत्साहित सम्मान नहीं दिया गया उनको प्रोत्साहित एवं अपमान किया गया वही इसके तहत 2017 में चुनाव के दौरान आशा आशा संगिनी को नियमित मानदेय वेतन देने का वादा किया गया था परंतु 5 वर्ष बीतने वाले हैं कुछ निर्णय नहीं लिया गया जबकि हम आशा आशा संगिनी का प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाया गया वह भी सही तरीके से नहीं दिया गया और बंदरबांट कर लिया गया तू वही 2 साल कोविड-19 में आशा आशा संगिनी कार्य किए उसका भी श्रेय हम लोगों को नहीं मिला और ना ही हम लोगों को किसी प्रकार से बताया प्रोत्साहन की राशि उपलब्ध कराई गई संबंधित विभाग या उच्च स्तरीय इसके अलावा आशा को स्वास्थ्य विभाग के कार्य में लिया गया सबसे शिशु मृत्यु दर में कमी व शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित प्रश्नों का कार्य ही सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि स्वास्थ्य विभाग हम लोगों को रीढ़ की हड्डी की एक कड़ी मानते हैं और वही हम लोगों के द्वारा किए हुए कार्यों पर बड़े-बड़े बाबाओं की सीढ़ियां लूटते हैं जबकि हम लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार से कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है कई बार विरोध प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत कराया गया इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया वही मति मौर्य ने बताया कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर अर्चना पांडेय, जानकी देवी , माया देवी , रेखा , तारा देवी, सुनैना, सुनीता , संगीता देवी , बिंदू देवी , निर्मला देवी , मंजू देवी , चंदा देवी , राधिका देवी, गीता देवी , शांति देवी, रेखा देवी , किरण सोनी, सविता मिश्रा सहित दर्जनों आशा बहुएं मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post