कराची। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख के कमर जावेद बाजवा के बीच छिड़े घमासान के बीच विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल ने कहा कि इमरान खान पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को बर्बाद करके उसे अपनी पार्टी के टाइगर फोर्स में तब्दील करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह तब्दीली नहीं बल्कि विनाश है। पीपीपी के गढ़ कराची में शक्ति प्रदर्शन करते हुए बिलावल ने कहा, ‘इमरान खान देश के सभी संस्थानों को अपनी पार्टी के टाइगर फोर्स में बदलना चाहते हैं। इमरान खान ने संसद, सीनेट, न्यायपालिका, पंजाब पुलिस और पंजाब की नौकरशाही पर हमला बोला। इमरान ने पंजाब के पुलिस प्रमुख और चीफ सेक्रेटरी को कई बार बदला। कोई भी संस्थान बचा नहीं है। यहां तक मीडिया को भी इमरान खान टाइगर फोर्स में बदलना चाहते हैं।’उन्होंने कहा, ‘इमरान खान सेना और आईएसआई को भी टाइगर फोर्स में तब्दील करना चाहते हैं।’ बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स का पिछले साल इमरान खान की ओर से गठन किया गया था। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करवाना था कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर जगहों पर मानकों का पालन किया जाए। इमरान की यह ड्रीम फोर्स नाकाम साबित हुई थी। बिलावल का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान और सेना प्रमुख के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। इमरान खान आईएसआई चीफ के नियुक्ति का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं कर रहे हैं। इमरान चाहते हैं कि वर्तमान आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद अभी बने रहें, वहीं सेना प्रमुख ने नए चीफ की नियुक्ति का फरमान जारी कर दिया है। इमरान खान की इस हरकत के बाद सेना प्रमुख के साथ उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं।इस तनावपूर्ण रिश्ते का फायदा अब बिलावल भुट्टो उठाना चाहते हैं। बिलावल ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रधानमंत्री इमरान खान गैरजिम्मेदार न बने रहें। इससे पहले एक अन्य विपक्षी नेता मरियम नवाज शरीफ ने भी शनिवार को अपनी रैली में इमरान खान पर जमकर हमला बोला था। मरियम ने पाकिस्तान की जनता से अपील की कि वे इमरान सरकार को उखाड़ फेंकने में उनकी मदद करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post