एनसीआर ने पीडब्ल्यूडी को १४ रनो से हराया,प्रशांत को मैन ऑफ द मैच

प्रयागराज।रविवार को डीएस ग्रांउड पर लोकल पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम के विरुद्ध एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया।एनसीआर इलेवन ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीआर की टीम ने१७४ रन बनाए व ८ विकेट भी खो दिएr। प्रशांत खरे ने नाबाद ७० रन बनाकर एनसीआर टीम को मजबूती प्रदान की।पीछा करते हुए पीडब्ल्यूडी की टीम २० ओवरों में ८ विकेट खोकर १६० रन बना सकी।गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र कपिल ने ०४ ओवरों में २४ रन देकर ०३ विकेट लिए वह आदिल ने ०२ विकट लिए।प्रशांत खरे मैं आप दी मैच घोषित किए गये।