रविवार को भी हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

बदौसा। डीजे की धुन में पर थिरकते युवाओं की टोलियां रंग अबीर उड़ाते हुए डांस करते चल रहे ये नजारा था रविवार को माँ जगदम्बा की प्रतिमाओं के विसर्जन का। इस दौरान पूरा कस्बा माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है आज 11 बजे से सारी मूर्तिया स्व कामता प्रसाद शास्त्री मैदान पर इकट्ठा हो कर जुलूस की शक्ल में सारे नगर पर भ्रमण को निकला इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया किये गये थे भारी वाहनों को जुलूस के दौरान कस्बे के बाहर रोक दिया था रंग गुलाल से रंगे सैकड़ों महिलाएं व युवा काफी उत्साह से भरे नजर आ रहे थे कस्बे में जगह जगह फूलों की बारिश की जा रही थी थाना प्रभारी मो अकरम ने हर कमेटियों को टोकन नंबर दिया जिससे किसी तरह का विबाद न हो देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन ने पूर्व में सारी तैयारी कर ली थी देवी पंडालों से लेकर रामजानकी मंदिर भारी पुलिस फॉर तैनात था विसर्जन जुलूस में महिलाओं भारी भीड़ थी बच्चों व महिलाओं ने छतों के ऊपर से माँ का आशिर्वाद लिया विसर्जन जुलूस में ग शिवप्रसाद शिवा, उदित नारायण दुबे कालीचरण बाजपेई, सपा नेता प्रदीप गुप्ता व अशीष गुप्ता छोटू सहित तमाम व्यापारीगण व कस्बाई लोग शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बदौसा थानाअध्यक्ष मो अकरम अतर्रा थाना प्रभारी बीरप्रताप सिंह चैहान नरेश प्रजापति कृष्ण देव तिवारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।