मनरेगा का पैसा हड़प कर सरकार को किया जा रहा बदनाम-संदीप गुप्ता

सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल के बभनी ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने धनवार गांव के मजदूरों की बकाया मजदूरी न दिए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी बभनी को ज्ञापन सौंपकर जल्द मजदूरी भुगतान करने की मांग की है।बता दें कि धनवार गांव के कुछ मजदूरों ने दो हजार बीस में संजय पुत्र स्व0 चतुरी के खेत मे मनरेगा के अंतर्गत काम किया था।परन्तु लगभग एक साल बीत जाने को हो गया है लेकिन अभी तक उनके मजदूरी का भुगतान नही किया गया है। सभी मजदूरों ने युवक मंगल दल बभनी के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में बकाया मजदूरी के भुगतान को लेकर खण्ड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय में सौंपा।वही ब्लॉक अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि पंचायत सचिव एंव कुछ कर्मचारियों द्वारा मजदूरों का मजदूरी का भुगतान न करके सरकार की मंशा पर पानी फेर कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है जो हम युवक मंगल दल के कार्यकर्ता बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे।उक्त अवसर पर हरि प्रसाद,माधो,लालबहादुर,संजय कुमार,पानपति आदि लोग मौजूद रहे।