बाइकों की भीड़ंत में चाचा,भतीजी की मौत,भाभी घायल

सोनभद्र। रामगढ़-नौगढ़ मार्ग पर पन्नूगंज थाना अन्तर्गत बनौरा प्रथम गांव की समीप बेलन नदी मोड के पास रविवार की सुबह करीब 10 बजे दो बाइकों की भीड़त में चाचा भतीजी की मौत हो गयी वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे आस पास के लोगों द्वारा राबर्ट्सगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। बताया जाता है कि घायल पूजा केसरी पत्नी यज्ञनारायण केसरी 28 वर्ष निवासी भभाइच थाना चोपन की नौगढ थाना अन्तर्गत तिवारीपुर गांव में मायका है। रविवार को वह अपने देवर अशोक केशरी पुत्र सुरेश केसरी 27 वर्ष के साथ अपनी पुत्री नैना केसरी 3 वर्ष को लेकर तिवारीपुर मायके जा रही थी। बाइक जैसे ही बनौरा प्रथम गांव के पास बेलन नहीं मोड़ पर पहुंची थी कि सामने से अपाचे मोटर साइकिल से आरहा तिवारीपुर निवासी संदीप पटेल पुत्र दिनेश पटेल 18 वर्ष ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज रही कि अशोक केसरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वही नैना एवं पूजा गंभीर रूप से घायल हो गयी उसी के बाद वहां से गुजरी बस वालों ने आगे सूचना दिया तो तिवारीपुर से जब तक ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे संदीप मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो चुका था। आनन फानन में उन्हे एम्बूलंेस से इलाज के लिए राबर्ट्सगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने नैना को मृत घोषित कर दिया । चर्चा है कि संदीप पटेल शराब के नशे में धूत होने के कारण मोटरसाइकिल कंट्रोल नहीं कर पाया । पूजा का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है जहां वह अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।