फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के काजीपुर उपकेन्द्र में रविवार को सास-बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इनमें सीएचओ, एएनएम एवं आशाओ ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उपकेंद्र पर एक वर्ष के दौरान चयनित नवविवाहित दंपति को परिवार नियोजन साधन के बारे में परामर्श देकर शगुन किट का भी वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शिवप्रसाद व बीपीएम योगेश गुप्ता द्वारा सास, पति और बहुओं को सम्मानित किया गया। रविवार को आशाएं अपने क्षेत्र से 4-5 परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंचीं। इन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सीएचओ नेहा कश्यप ने बताया कि सास, बेटा-बहू सम्मेलन का उद्देश्य सास-बहू और बेटे के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है, जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव ला सकें। कार्यक्रम में एएनएम गीता राजपूत, आशाबहू रीता देवी, नर्मदा देवी, नीतू देवी सहित सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post