समाजवादी पार्टी की अरंगी गांव में जन चौपाल

चंदौली | जिले के सैयदराजा विधानसभा इलाके में समाजवादी पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जन चौपाल लगाने का कार्य कर रही है।समाजवादी पार्टी लगाएगी अरंगी गांव में जन चौपालथामेंगे कई लोग सपा का दामन चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा इलाके में समाजवादी पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जन चौपाल लगाने का कार्य कर रही है। आज 16 अक्टूबर दिन शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अरंगी गांव में एक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू और पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और विकास के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी और दूसरे दलों से समाजवादी पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस इलाके के हरिजन, बिंद, मल्लाह, पासवान, खरवार समेत कई जातियों के नेता व कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। ये लोग अपने दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे। मनोज कुमार सिंह डब्लू ने चंदौली समाचार से बातचीत में कहा कि क्षेत्र की जनता में सत्ताधारी पक्ष के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। लोग जनप्रतिनिधियों के कार्य और उनकी कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। इसलिए बहुत सारे लोग समाजवादी पार्टी की ओर आकृष्ट हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों का दिल से स्वागत करेगी और आने वाले चुनाव में सत्ता के नशे में चूर जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का काम करेगी।आपको बता दें कि इसके पहले भी कंदवा इलाके की जनचौपाल में दूसरे दलों के कई दर्जन लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।