तंबाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है 12 हजार साल से

न्यूर्याक। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपनी नई खोज में पाया कि तंबाकू का इस्तेमाल 12 हजार साल पहले से किया जा रहा है। इस बात को प्रमाणित करने के लिए एक्सपर्ट्स ने हजारों साल पुराने तंबाकू के बीज की तस्वीर भी शेयर की है। उटाह के रेगिस्तान से मिले ये बीज आज से करीब 12 हजार 300 साल पुराने हैं। इससे पहले वैज्ञानिकों ने तंबाकू के सेवन को लेकर कुछ और ही बात कही थी। पहले ये माना जाता था कि तंबाकू सिर्फ 3 हजार 300 साल पहले से खाया जा रहा है। अलबामा में मिले स्मोकिंग पाइप के अंदर मौजूद तंबाकू के अवशेष से ये अंदाजा लगाया गया था। लेकिन अब उटाह से मिले तंबाकू के बीज ने साफ़ कर दिया कि अबसे 12 हजार साल पहले से ही तंबाकू का सेवन अमेरिकी कर रहे हैं। इस खोज के लीडर दारोन डक के अनुसार, वो लोग कुछ और रिसर्च कर रहे थे। खोज की जा रही थी कि अमेरिकी बत्तख कब से खा रहे हैं। इसके लिए वहां मिले एक चूल्हे खुदाई चल रही थी। इसी दौरान एक्सपर्ट्स के हाथ तंबाकू का ये बीज लग गया। ये टीम के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। ड्यूक का कहना है कि अमेरिका के लो तंबाकू बेनिफिट्स के कारण खाते थे।और इसी वजह से ये काफी तेजी से फ़ैल गया था। अमेरिका ही नहीं, भारत में भी तंबाकू का सेवन काफी ज्यादा किया जाता है। एक्सपर्ट्स को जहां से ये बीज मिला है, वहां बत्तख के अवशेष भी मिले हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स अब इस खोज में लग गए हैं कि ये बीज बत्तख के पेट से निकला है या जिस चूल्हे के पास खुदाई हो रही थी, उसमें इसे जलावन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि, अभी तो ये माना जा रहा है कि वहां खाना पका रहा इंसान इसका सेवन कर रहा था। बता दें कि तंबाकू का सेवन हेल्थ के लिए बुरा होता है। इसे खाने से कई तरह की बीमारियां इंसान को हो जाती है। गांव में तंबाकू का सेवन काफी ज्यादा किया जाता है। सिगरेट के आने से काफी पहले से लोग तंबाकू का सेवन खैनी या बीड़ी के रूप में करते रहे हैं।