अमरुद की फसल को बचाए रखना विभाग की प्राथमिकता-पंकज कुमार शुक्ला

कौशाम्बी। विकासखंड चायल के ग्राम पहाड़पुर सुधवर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज पंकज कुमार शुक्ला द्वारा अमरुद उत्पादकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमरुद को उसकी पहचान के लिए जाना जाने वाला यह अमरूद फल पट्टी क्षेत्र आज धीरे धीरे समाप्त होने की दिशा में बढ़ रहा है विभाग के अधिकारियों तथा किसानों से उन्होंने आवाहन किया कि इलाहाबादी विश्व विख्यात अमरूद की धरोहर को बचाए रखना विभाग की तथा अमरूद किसानों की प्राथमिकता होनी चाहिए lप्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में और औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह द्वारा अमरूद बहार नियंत्रण तथा अमरूद में लगने वाले प्रमुख कीट फल मक्खी के बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि फेरोमोन ट्रैप फल मक्खी का नियंत्रण करने में कारगर है एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग 15 फेरोमोन ट्रैप लगाकर फल मक्खी का नियंत्रण किया जा सकता है इस ट्रैप के लगाने से नर कीट आकर फस जाते हैं और मादा के साथ निषेचन ना होने के कारण इनकी जनसंख्या पर नियंत्रण हो जाता है प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी के वैज्ञानिक डॉ  डीडी मिश्रा द्वारा अमरूद की प्रमुख प्रजातियों की पहचान कराते हुए नए बाग रोपण तथा कैनोपी प्रबंधन की जानकारी दी गई डाक्टर डीडी मिश्रा द्वारा बताया गया कि नए पौधों को लगाने के बाद उनके बगल से निकलने वाले प्रारोह को नियमित अंतराल पर काटते रहना चाहिए कृषि विश्वविद्यालय नैनी के वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा पुराने अन उत्पादक अमरूद के बागों को जीर्णोद्धार करके नया जीवन देने की तकनीक की जानकारी दी गई, कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी के उद्यान विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि अमरूद को नया फल लेने के लिए टहनियों को मोड़ कर जमीन की तरफ झुका दे तथा उनसे निकलने वाले नए तने में अधिक संख्या पर फल व फूल आएंगे इस वेंडिंग तकनीक के विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों को जानकारी दी गई अमरूद उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि मानसिंह एवं सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान में फल मक्खी कीड़ों के द्वारा फलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है इसका निदान किसान के स्तर पर कर पाना असंभव है जिस पर उप निदेशक उद्यान द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय पर अमरूद के पोषण प्रबंधन नए बाग की स्थापना तथा फल मक्खी नियंत्रण से संबंधित कार्य के कुछ प्रदर्शनों को किसानों के खेत पर लगवाए जाएंगे इसके लिए शासन स्तर पर भी इसकी मांग की जाएगी ।उपरोक्त के अलावा उद्यान विभाग से अन्य अधिकारीगण एवं विभागीय कर्मचारियों के अलावा अनेकों अमरूद उत्पादक कृषकों द्वारा भाग लिया गया ।इस किसान प्रशिक्षण में राजेश कुमार,मान सिंह, बच्चा राम,सुनील कुमार,अशोक कुमार,जोगेंद्र सिंह,आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहो।