मजदूर की सिर पर वार कर हत्या

अतर्रा। एक मजदूर की अज्ञात लोगों ने सिर पर गंभीर वार करके हत्या कर दी। मौके पर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि जान बचाने के लिए मजदूर काफी दूर तक भागा, लेकिन उसे दबोचकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।अतर्रा के मूसानगर मुहल्ला निवासी रामखेलावन (50) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी प्रेमा की तीन वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। दिवगंत का बड़ा पुत्र रामबाबू झांसी व छोटा पुत्र अखिलेश सूरत में मजदूरी करता है। वह यहां प्रधानमंत्री आवास में अकेले रहता था और मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह राहगीरों ने अतर्रा-ओरन रोड के किनारे शव पड़ा देखा। पहचान होने पर पास ही रहने वाली रामखेलावन की भाभी आशा को घटना की सूचना दी गई। स्वजन की सूचना पर मौके में पहुंचे सीओ आनंद पांडेय व थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह ने मुहल्लेवासियों पूछतांछ करने के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल झोपड़ी की हालत व सड़क किनारे पड़े शव को देख मोहल्लेवासियों सहित पुलिस ने अनुमान लगाया कि भारी वस्तु से रामखेलावन के सिर पर वार किया गया। जान बचाने के लिए वह मौके से भागा, लेकिन उसे पकड़ कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद सड़क पर फेंक दिया गया। फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड टीम ने भी नमूने लेते हुए जांच पड़ताल की है। सीओ अतर्रा आनंद पाण्डेय का कहना है कि मृतक शराब के नशे का आदी था। शराब पीने के दौरान वाद विवाद अथवा आशनाई सहित अन्य किसी कारण से शराब पिलाने के बाद हत्या की गई। सभी बिंदुओ को ध्यान में रख जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।