भंडारे का प्रसाद हजारों श्रद्धालुओं ने किया ग्रहण

सोनभद्र | राबर्ट्सगंज नगर स्थित न्यू मार्केट मे आदिशक्ति श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा बृहस्पतिवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर संरक्षक पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन ने बताया कि आदिशक्ति श्री मां दुर्गा मंदिर का स्थापना कई वर्षों पहले हुआ है हालांकि 30 वर्षों से मेरे माध्यम पूर्वक पूजा अर्चना व देखरेख का कार्य कराया जा रहा है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पूजा व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिस क्रम में बुधवार देर रात माता के पंडाल में छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाते हुए संगीत कार्यक्रम प्रस्तुति कराई गई इसके उपरांत सुबह बृहस्पतिवार 9 बजे से माता रानी के दरबार में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक भंडारे का प्रसाद वितरित कार्यक्रम चलेगा जिसमें अभी तक लगभग हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि माता के आशीर्वाद से लोगों की सेवा और आमजन का आशीर्वाद ही एक पुनीत काम है जिसमें दर्जनों की संख्या में लोगों की सहभागिता से भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित का कार्य कराया जा रहा है जिसका संचालन ऋतिक जैन, के द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान पीकी जैन, सत्यपाल जैन, पकज क्नोडिया, सुजित, सुशील पाठक, हरीकिशोर केडिया मुन्नु पांडे सुमित गोयल आदि लोग माजूद रहे ।