पेट्रोल और डीजल की कीमत 35-35 पैसे बढ़ी

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को ‎फिर से बढ़ोतरी हो गई है। इस महीने के तीन दिनों को छोड़ दें तो पूरे महीने हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। तभी तो सिर्फ इसी महीने के 11 दिनों में पेट्रोल जहां 3.15 रुपये महंगा हो गया है तो डीजल 3.65 रुपए चढ़ गया है। गुरुवार को दोनों ईंधनों में प्रति लीटर 35-35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई। दिल्ली के बाजार में गुरुवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपए और डीजल 93.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल जहां 25 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए इसे विराम मिला था। वैसे भी इस समय कच्चे तेल की कीमतें 83 डॉलर के आसपास चल रही है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो इस महीने यह 3.15 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार हैं- दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 93.52 रुपए प्र‎ति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 101.40 रुपए प्र‎ति लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 102.10रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 97.93 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 105.43 रुपए प्र‎ति लीटर और डीजल 96.63 रुपए प्र‎ति लीटर और भोपाल में पेट्रोल 113.37 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 102.66 रुपए प्र‎ति लीटर है।