
प्रतापगढ़ | जिले की क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए एसपी लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत निरंतर विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.10.2021 को एसपी द्वारा थाना क्षेत्र लालगंज के विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ रूट-मार्च किया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई/करायी गयी। साथ ही साथ स्थानीय लोगों/दुकानदारों से कुशलता पूछी गयी। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई।