धानापुर | धानापुर थाना क्षेत्र के प्रसहटा कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार की दोपहर 1 बजे हिंगुतरगढ़ संकुल की मासिक बैठक सपन्न हुई । बैठक में धानापुर क्षेत्र के एआरपी तथा हिंगुतरगढ़ संकुल के समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकाओ , सहित अनुदेशक एवम शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया । बैठक में प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने हेतु सरकार द्वारा संचालित चलाये जा रहे कार्यक्रम मुख्यरूप से प्रेरणा सूची , प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा तालिका , आधारशिला , घ्यानाकर्षण , शिक्षक संग्रह , शिक्षक संदर्शिका ,सहित बच्चों के डीबीटी सम्बंधित आदि विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । तथा इन सभी बिंदुओं पर क्रियावन हेतु लक्ष्य को जल्द प्राप्ति करने हेतु एआरपी अशोक पाल ने शिक्षकों को आदेश भी दिया। अशोक पाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाया जाए जिसके क्रम शासन के आदेशानुसार शासन के सभी आदेशो का पूर्ण रूप से पालन करना हम सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक है । बैठक में एआरपी , संजय कुमार , अमित जायसवाल , शिक्षक संकुल , मनीष यादव , अवधेश राम , मनोज शर्मा , शेख इमरान अली , पंकज यादव सहित प्रकाश सिंह , नीलेश यादव , सुरेन्द्र कुमार यादव , अनुज यादव , विंध्याचल प्रसाद , नीरज सिंह , रेणु पाण्डेय , माया पाण्डेय संगीता चौरसिया , राजेश यादव , जयप्रकाश मिश्रा , बृजेश यादव , विनोद कुमार , आदि अन्य शिक्षक शामिल रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post