भाजपा नेता के बेटे की हत्या, शव केन नदी से बरामद

बांदा। भारतीय जनता पार्टी के नेता के इकलौते पुत्र का शव बुधवार को कनवारा के ब्रम्हाडेरा इलाके में केन नदी में उतराता मिला तो कोहराम मच गया। 11 अक्टूबर को वह घर से फल लेने के लिए निकला था। काफी तलाश के बाद जब पता नहीं चला तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बंगालीपुरा मुहल्ला निवासी भाजपा नेता संजय त्रिपाठी का इकलौता बेटा अमन त्रिपाठी (13) सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। 11 अक्टूबर को वह नवरात्र व्रत रखने वाली अपनी मां मधु त्रिपाठी के लिए फल लेने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने शाम तक उसकी तलाश की। शाम को जब बेटा घर वापस नहीं आया और मोबाइल बंद मिला तो परिजन हलाकान हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए अमन की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि अमन अपने कुछ मित्रों के साथ बर्थडे पार्टी में चला गया था, फिर उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह इलाकाई लोगों ने ब्रम्हाडेरा के पास के नदी में शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ फारेंसिक टीम और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पिता भाजपा नेता संजय त्रिपाठी का कहना है कि उसके पुत्र की हत्या करने के बाद शव नदी में फेंक दिया गया। मंगलवार को झील का पुरवा के पास उसका मोबाइल सड़क किनारे स्विच आफ पड़ा एक ग्रामीण को मिला। उसने पुलिस को मोबाइल दे दिया। अमन की बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के समीप मिली जबकि उसकी शर्ट अतर्रा रोड स्थित नहर के पास पड़ी मिली। सूत्रवत मिली जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को मृतक अमन का कोचिंग पढ़ने आने वाले कुछ छात्रों से विवाद हो गया था। झगड़ा करने वाले छात्र अमन के घर तक आ गए थे।