गौड़ समाज को धरना प्रदर्शन करने की नही मिली अनुमति

जौनपुर । गौड़ महासभा के मोहन राम गौड़ के नेतृत्व में जाति प्रमाण पत्र जारी नही किये जाने को लेकर केराकत उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस बाबत जब प्रदर्शन कर रहे लोगो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के राष्ट्रपति के आदेशानुसार संशोधन अधिनियम 2002 एव उत्तर प्रदेश शासनादेश का अनुपालन तहसीलदार केराकत के द्वारा नही किया गया साथ ही शासनादेशों में वर्गीत तथ्यों के आधार पर गौड़ समाज के आवेदको को नाहक ही परेशान किया जा रहा है। गौड़ जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जाने से गौड़ जाती के लोग अपने सवैंधानिक अधिकारों से वंचित हो रहे है। ऐसी परिस्थितियों में राजपत्र का पालन करने के लिए धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है परंतु उपजिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिल सकती हैं । अनुमति नही मिलने से उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में शामिल सपा नेत्री शबनम नाज ने बताया कि उपजिलाधिकारी के द्वारा मेरे साथ अपशब्दो का प्रयोग किया गया आज तक मैंने ऐसे उपजिलाधिकारी नही देखा जो धरना प्रदर्शन करने की अनुमति लेने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी हो ।