मुंबई । वैश्विक बाजारों से संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 60,619 पर और निफ्टी 18,097 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल सेंसेक्स 344 अंक चढ़कर 60,628 पर और निफ्टी 134 अंक चढ़कर 18,126 पर कारोबार कर रहा है। बाजार को ऑटो शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई पर ऑटो इंडेक्स शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसमें टाटा मोटर्स के शेयर 16 फीसदी चढ़कर और अशोक लेलैंड के शेयर 4 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई पर 2,982 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,895 शेयर्स बढ़त के साथ और 974 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 270 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 148 अंक बढ़कर 60,284 पर और निफ्टी 46 अंक की तेजी के साथ 17,991 के स्तर पर बंद हुआ था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post