त्योहारों की खुशियों को न होने दे फीका, कोविड गाईड लाइन का करें पालन और लगवाये वैक्सीन

कौशाम्बी। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावना के बीच कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आगामी त्योहारों में कोविड संक्रमण से सुरक्षा के प्रति विभाग सतर्क है। ऐसे में जिले के नगर पंचायत के युवा मो० अशरफ ने लोगों से अपील की है त्योहारों को मानते समय कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन करना भी जरूरी है। त्योहारों की खुशियां फीकी न पड़े इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। मास्क का उपयोग, शारिरिक दूरी का पालन, हाथों की सफाई तथा टीकाकरण जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है। इस समय कई त्योहार नजदीक है। ऐसे में बाजारों में भीड़ भाड़ अधिक होती है। घर से निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। त्योहार के उत्साह में लोगों को कोविड नियमों को भूलना नही चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही भा़री पर सकती है। समाजसेवी होने के नाते मेरा कर्तव्य भी है कि नियमों का पालन करे और एक दूसरे को प्रेरित करे मै सभी से अपील करता हूँ की मॉस्क व शारिरिक दूरी के पालन को जीवन का हिस्सा बनाये।