लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में दलित युवक की हत्या मामले में कांग्रेस की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस का नेतृत्व इस मामले में खुद भी चुप है और अपने दलित नेताओं के भी बोलने पर पाबन्दी लगाकर उनकी जुबान बंद कर दी है, जो दुःखद एवं शर्मनाक है।बसपा सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस शासित राजस्थान की ताजा घटना में एक दलित की पीट-पीट कर निर्मम हत्या की गयी जिसकी चर्चा और निन्दा पूरे देश भर में हुई, किन्तु कांग्रेस इस मुद्दे पर खामोश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इनकी सरकारों की नजर में दलितों की न तो पहले कोई अहमियत थी और न ही अब उनके जान-माल और सुरक्षा की कोई खास परवाह है। बसपा नेत्री मायावती ने कहा कि पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी और गुजरात के इनके नये नेता द्वारा भी दोहरा मापदण्ड अपनाते हुए अभी तक अपनी जुबान बंद रखना कितना उचित है? उन्होंने कहा कि राजस्थान के इस हत्याकाण्ड के सम्बंध में तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिससे पीड़ति परिवार को सरकार से न्याय मिलने की संभावना कम ही लगती है। अतः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की तरह ही इस मामले का भी सर्वोच्च न्यायालय अगर स्वतरू संज्ञान ले तो बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। इस मामले में भारतीय भाजपा भी कांग्रेस पर हमलावर है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post