कैनन इंडिया ने प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स, बिज़नेस एवं होम यूज़र्स के लिए फोटो प्रिंटर्स की अपनी श्रृंखला का विस्तार किया

लखनऊ । प्रौद्योगिकी एवं अभिनवता की अपनी विरासत के अनुरूप अग्रणी इनपुट टू आउटपुट समाधान प्रदाता, कैनन इंडिया ने नए पिक्स्मा जी570, पिक्स्मा जी670, इमेज़प्रोग्राफ प्रो-300 और पिक्स्मा प्रो-200 के लाॅन्च के साथ फोटो प्रिंटर्स की अपनी नई श्रृंखला का विस्तार किया है।पिक्स्मा जी सीरीज़ के दो नए 6-कलर इंक टैंक प्रिंटर्स फोटो स्टूडियो, व्यवसायों, घरों और रचनात्मक कार्यों के लिए उच्च क्वालिटी, फोटो की लंबी आयु, प्रिंटिंग की कम लागत जैसी विशेषताएं प्रदान करेंगे। अपने कंज़्यूमर इमेजिंग उत्पादों में दशकों की उन्नत कलर साईंस का इस्तेमाल कर फोटो प्रिंटर्स की नई जी सीरीज़ फोटो में विविधता और उत्तमता का समावेश करती है, जो इससे पहले इंक टैंक प्रिंटर जगत में देखने को नहीं मिली। प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स, फोटो स्कूल्स एवं उच्च श्रेणी के अमेच्योर को विभिन्न तरह के पेपर मीडिया पर खूबसूरत इमेज प्रिंट करने की क्षमता देते हुए, इमेज़प्रोग्राफ प्रो-300 और पिक्स्मा प्रो-200 में कैनन की लेटेस्ट प्रिंटिंग टेक्नाॅलाॅजी है, जिससे ए3$ आकार तक के प्रोफेशनल फोटो एवं प्रदर्शनी के लिए तैयार प्रिंट निकल सकते हैं।नए प्रिंटर्स के लाॅन्च के बारे में बताते हुए श्री मानाबु यामाज़ाकी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘जहां महामारी का प्रकोप पूरे देश में छाया है और हर व्यक्ति अपने घर से काम कर रहा है, वहीं कैनन इंडिया ऐसे समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उनके काम के अनुभव में सुधार करे। 360 डिग्री इनपुट-टू-आउटपुट समाधान प्रदाता के रूप में हमें वास्तविक स्थितियों को कैमरे में उतारने वाली अपनी इमेजिंग टेक्नाॅलाॅजी और प्रिंटिंग टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत करने पर गर्व है, जो इन रंगबिरंगी, अमूर्त यादों को खूबसूरत व फ्रेम में उतारने योग्य पिक्चर में परिवर्तित करती है। ग्राहकों को स्मार्ट प्रिंटिंग समाधान प्रदान करने का हमारा सफर जारी रखते हुए, नए प्रिंटर्स का लाॅन्च फोटो प्रिंटर्स के हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा। हमें उम्मीद है कि ये चार नए प्रिंटर हमारे ग्राहकों को उनकी प्रिंटिंग की जरूरतों के लिए सर्वाधिक अभिनव, किफायती एवं उत्पादक समाधान प्रदान करेंगे।’’