आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा में 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित होगा तीन दिवसीय विराट किसान मेला

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि एग्राक्लामेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट मेला, किसान मेला का आयोजन 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा में होगा, जिसमें प्रगतिशील/एचीवर किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिचाईं, विद्युत, बैंकर्स, एनजीओ, कृषि ज्ञान केन्द्र/विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों आदि विभागो के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के कृषि निवेश कम्पनियों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए विराट किसान मेला/कृषि संगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर किसानो को कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तीन दिवसीय जोन स्तरीय विराट मेला में स्वयं उपस्थित रह कर अपने-अपने विभागों का स्टाल भी लगाना सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके।