जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

देवरिया ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में  मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के क्रम में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने  उपस्थित समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा० एन०जी०टी० नई दिल्ली द्वारा ओ०ए० सं०-360 में पारित आदेश दिनांक 05.07.2021 के कम में “डिस्ट्रिक्ट इनवायरमेन्ट प्लान तैयार करने हेतु प्रपत्र सम्बन्धित विभागों को दिया गया है।अपने विभाग से सम्बन्धित प्रपत्र में सम्पूर्ण डाटा संकलित कर हस्ताक्षर सहित प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, देवरिया के कार्यालय में 16 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देश दिया कि प्रपत्र में दिये गये कोई कालम खाली न रहे प्रपत्र के समस्त कालम में अपने विभाग से सम्बन्धित वास्तविक सूचना भरी जाये तथा सम्बन्धित अधिकारी से हस्ताक्षर के उपरान्त प्रस्तुत किया जाय। प्राप्त सूचना प्रभागीय कमेटी एवं क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर द्वारा प्रभाग स्तर पर डाटा संकलित कर “डिस्ट्रिक्ट इनवायरमेन्ट प्लान” तैयार कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 शासन के ई-मेल [email protected] एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ई-मेल [email protected] भेजना सुनिश्चित करें।आयोजित इस बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया बीके पांडेय सहित संबंधित विभागो के अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।