प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई २०२१-२२ में प्रवेश हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम, स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर ३० अक्टूबर २०२१ कर दी गई है।प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश के इच्छुक शिक्षाथियों की मांग पर ३० अक्टूबर तक प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई है। प्रदेश में विश्वविद्यालय के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, कानपुर, झांसी, नोएडा, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से संबंधित सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वह केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यथियों का ३० अक्टूबर तक प्रवेश सुनिश्चित करें। ऐसे प्रवेशार्थी जिन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, क्षेत्रीय केंद्र समन्वयक प्रवेश अनुभाग से संपर्क करके उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएं। जिससे लंबित प्रवेश प्रक्रिया का निस्तारण किया जा सके। इसके लिए अध्ययन केंद्रों पर आने वाले प्रवेशाथियों को विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाए।सभी प्रवेशार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in में वेब लिंक पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए ३० अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लें। जिसके पश्चात निश्चित समय के अंदर पाठ्य सामग्री डाक से उनके घर भेजी जाएगी।मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के ऐसे शिक्षार्थी जो प्रोन्नत कर दिए गए हैं, वह भी ३० अक्टूबर तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें। विश्वविद्यालय के कई रोजगारपरक कार्यक्रमों में प्रवेश लेकर छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post