बालिका दिवस के अवसर पर डीपी गल्र्स इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

प्रयागराज।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री अमरजीत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को बालिका दिवस के अवसर पर डीपी गल्र्स इंटर कॉलेज प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अमरजीत त्रिपाठी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त छात्राओं को बालिका दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए बालिका दिवस की उपयोगिता और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणादायक शब्दों से उनका हौसला बढ़ाया। श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें कानूनी जानकारी प्रदान की। प्रज्ञा सिंह- द्वितीय ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए जिला विधिक से संबंधी योजनाओं के बारे में बताया गया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। सुश्री स्वरागी शुक्ला सिविल जज जूनियर डिविजन गरबी द्वारा समस्त छात्राओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी से क्या लाभ मिल सकता है व छात्राओं के क्या अधिकार है इसके बारे में बताएं गया। सुश्री हिना कौसर ,सिविल जज द्वारा नालसा की समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया। सुश्री शालिनी सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा बालिका दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। संचालन श्रीमती मनोज शुक्ला द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डी पी गल्र्स इंटर कॉलेज डॉ रंजना पांडे द्वारा दिया गया। सभा में नितिन श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता श्री देवेश शुक्ला व अमरेश्वर मिश्रा श्वेता रावत विधि छात्र छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी प्रज्ञा सिंह- द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गई।