सोनभद्र। सोमवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि समाजवादी आंदोलन के महानायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय पर मनाई गई और जयंती के अवसर पर गोष्ठी एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया।गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि अपने अनुयायियों की तुलना में जयप्रकाश नारायण जी हमेशा किसानों की हित की लड़ाई लड़ने का काम किया और उन्हें हक दिलाने का काम किया स जयप्रकाश नारायण जी हमेशा महिलाओं को उचित राजनीतिक हक दिलाने के सदर पक्षधर रहे। समस्त नारी समाज को भी विशेष अवसर दिए जाएं जो वंचित हैं उनमें 2 वर्ग कैसे हो सकते हैं। राजनैतिक रूप से जयप्रकाश नारायण जी महिलाओं के लिए चुनाव तथा सरकारी पदों हेतु आरक्षण उनका मानना था कि अल्पसंख्यक दलित और पिछड़ों के साथ महिला को मिलाकर 60 प्रतिशत तक आरक्षण होना चाहिए स यादव ने कहा कि उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में आए तो किसानों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहें और महिलाओं को सम्मान देने का काम किया । गोष्टी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी हमेशा संख्या सर के बल पर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सदन में मनमानी का विरोध करते थे, क्योंकि यह कम्युनिस्टों जैसी एक पार्टी शासन का पर्याप्त होता है। हालांकि संसद को जय प्रकाश नारायण जी बहुतमत का स्रोत मंत्र मानते थे मगर सब सदन के भीतर भी आवाज दबाने के लिए सत्याग्रह के पास भर्ती उनका सिविल नाफरमानी का कारगर शास्त्र और भी बहुत उपयुक्त है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने जनपद सोनभद्र के लिए विकास की गंगा बहाने का काम किया, लेकिन जब से केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से विकास के नाम पर जनता से धोखा हुआ है लोगों को झूठ बोलकर धोखा किया गया है। देश और यूपी की सरकार नाम रंग और इतिहास बदलने में लगी है । भाजपा सरकार में हवाई जहाज एयरपोर्ट ट्रेन सब कुछ बेचा जा रहा है। भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, भाजपा सरकार गरीब जनता को केवल बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। वही एक तरफ सरसों का तेल 200 रूपये किलो बिक रहा है जो गरीबों के रोजमर्रा का समान है। भाजपा यहां की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहती है और आगामी चुनाव से पहले भाजपा वाले कुछ भी कर सकते हैं इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।श्रद्धा सुमन अर्पित करने में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी , जय प्रकाश पांडेय, अनिल प्रधान सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल राजेश पटेल जयुतेश गौतम दीपू यादव सनी सिंह, रंजना पांडेय, कामरान खान के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post