बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो सपाई करेंगें आंदोलन

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बिजली की समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्ट्रेट में राज्यपाल संबोधित ज्ञापन सौपा है। चेताया कि समस्या का निदान न हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगें।सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल संबोधित सौपे ज्ञापन में कहा कि जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा चुकी है। नवरात्रि का पावन समय है। जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गई है। लोग रात्रि के समय दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में अघोषित विद्युत कटौती से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अराजकता फैलने का भय बना रहता है। जिससे लोगों में आक्रोश है। मांग किया कि जिले में अबाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में रात की कटौती बंद हो। पूर्व में सपा शासनकाल में जनपद विद्युत कटौती मुक्त था। चेताया कि व्यवस्था में सुधार न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगें। इस मौके पर सत्यनारायण पटेल, रामकिशोर कुरील, निजामुद्दीन सिद्दीकी, सुभाष पटेल, नरेन्द्र यादव, गुलाब खां, राधे यादव आदि मौजूद रहे।