प्रयागराज।उ०प्र० राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया सुभारम्भ
जन-प्रतिनिधिगण द्वारा एन०आई०सी० में ०५ श्रमिकों को योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। श्रम को सम्मान और संबल प्रदान किये जाने के उदेष्य से कोविड-१९ के दृश्टिगत उ०प्र०भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा ‘‘आपदा राहत सहायता योजना’’ के अन्तर्गत २३ लाख निमार्ण श्रमिकों को रू० १०००/-प्रति श्रमिक हितलाभ प्रदान किये जाने एवं उ०प्र०राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु पोर्टल का सुभारम्भ कार्यक्रम प्रदेष के माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा आज दिनांक ०९.०६.२०२१ को लखनऊ से किया गया।इसी क्रम में जनपद स्तर पर कार्यक्रम एन०आई०सी० प्रयागराज से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित जन-प्रतिनिधिगण मा० केषरी देवी, सांसद फूलपूर एवं विधायकगण कोरॉव श्री राजमणि कोल तथा फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा सूचित किया गया कि जनपद प्रयागराज के १२७३६४ श्रमिकों कीे सूची स्वीकृति कर बोर्ड को प्रेशित की गयी है। श्रमिकों के खातों में यथाषीघ्र धनराषि अन्तरित की जा रही है। कार्यक्रम के अन्त में एन०आई०सी० में उपस्थित ०५ श्रमिकों को जन-प्रतिनिधिगण द्वारा योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज द्वारा बोर्ड की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तक जिन निमार्ण श्रमिकों द्वारा पंजीकरण नहीं कराया गया है, वे यथाषीघ्र सी०एस०सी० (कामन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से अपना पंजीकरण करायें।