चहली से गिरकर मजदूर की मौत

बांदा। निर्माणाधीन मकान में काम करते समय चहली टूट जाने से मजदूर नीचे आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूरों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक परिजनों को सूचना देने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन परिजन नहीं मिल सके। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।चित्रकूट जिले के ऐंचवारा गांव निवासी संतोष (45) पुत्र सूरजपाल दो वर्ष से बबेरू कस्बे में रहकर मजदूरी करता था। वह शनिवार को कोतवाली के समीप स्थित निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। तभी चहली टूट जाने से वह नीचे आ गिरा। साथी मजदूरों ने देखा तो उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। साथियों ने उसे वहां लाकर भर्ती कराया, उपचार के दौरान संतोष की मौत हो गई। साथी मजदूर हसन अली ने बताया कि संतोष दो वर्ष से बबेरू में रह रहा था, उसके पास से मिली डायरी में लिखे नंबरों पर संपर्क किया गया, लेकिन परिजनों से बात नहीं हो सकी। अली हसन ने बताया कि सभी मजदूरों के सहयोग से संतोष के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।