हरिद्वार से आई गंगा जल यात्रा को झंडी दिखा किया रवाना

फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की ओर से निकाली जा रही गंगा यात्रा हरिद्वार से गंगाजल लेकर रविवार राधा वाटिका पहुंची। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को ओम घाट के लिए रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए यात्रा घाट पहुंची। जहां हरिद्वार से लाए गए गंगाजल को प्रवाहित कर आरती की गई।गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिंपल के नेतृत्व में हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुनः जनपद आई। शहर के नऊवाबाग स्थित राधा वाटिका पहुंची गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर ओम घाट के लिए रवाना किया गया। यात्रा राधा वाटिका से चलकर तांबेश्वर रोड, शादीपुर, पटेलनगर चैराहा, पथरकटा चैराहा, पीलू तले चैराहा, पक्का तालाब होते हुए घाट पहुंची। यात्रा का जगह-जगह लोगों ने रोक कर स्वागत किया। गंगा यात्रा का गुरुद्वारे में प्रधान पपिंदर सिंह की अगुवई में जतिंदर पाल सिंह, वरिंदर सिंह, संत सिंह, गुरमीत सिंह, नरिंदर सिंह, सरन पाल सिंह, हरजीत कौर, हरविंदर कौर, प्रभजीत कौर, मंजीत कौर ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जगह-जगह यात्रा में शामिल गंगा प्रहरियों को जलपान भी कराया गया। गंगा प्रहरियों ने ओम घाट में गंगा आरती कर हरिद्वार से लाए गए गंगाजल को नदी में प्रवाहित किया। सभी ने गंगा मइया को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर गौरीशंकर गुप्ता, धनंजय द्विवेदी, कविता रस्तोगी, अपर्णा सिंह गौतम, रामस्वरूप गुप्ता, वेद गुप्ता, अरूण जायसवाल, राम प्रताप सिंह गौतम, राधेश्याम हयारण, सुभाष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।