फतेहपुर। विश्व मानसिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को प्रमाण पत्र व फल वितरित करने के साथ ही समजसेवियों को सम्मानित किया।रविवार को मानसिक रोग विभाग द्वारा विकास भवन स्थित सभगार में विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की सचिव अनुराधा शुक्ला रहीं। कार्यक्रम में विश्व ने तेज़ी से बढ़ती मानसिक रोगियों की संख्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कारकों पर चर्चा की गई। वहीं कार्यकम में भावना दिव्यांग विद्यालय में अध्ययन करने वाले मानसिक दिव्यांग छात्र छात्राओं को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही फल वितरित किए। दिव्यांग बच्चों को उचित देखभाल करने पर भावना दिव्यांग विद्यालय की प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सममानित किया। इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि खान-पान में बदलाव के कारण तेज़ी से लोगों में डिप्रेशन कर कारण मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। परिवारों में आपसी सामंजस्य न होने व एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले अक्सर अवसाद से ग्रसित होते है। ऐसे रोगों से निदान के लिए चिकित्सकीय सलाह के साथ ही नियमित योगा व्यायाम के अलावा आपसी संवाद के ज़रिए रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकता है। साथ ही बढ़ते मानसिक रोगियों की संख्या में भी कमी की जा सकती है। उन्होंने मानसिक दिव्यांगता से जूझ हरे बच्चों की उचित देखभाल किए जाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि मानसिक दिव्यांगता के बाद भी ऐसे बच्चों को उचित देखभाल व चिकित्सकीय लाभ द्वारा समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है। मानसिक अपंगता से जूझने वाले बच्चों को इलाज के साथ-साथ सहानुभूति पूर्वक व्यहवार किया जाना बेहद ज़रूरी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस महिला डॉ रेखारानी, जेलर अंजनी सिंह, कार्यक्रम आयोजक डा. ललित प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा, समस्त एमओआईसी, रोटी घर संचालिका स्मिता सिंह, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, उदय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post