रोटरी इलाहाबाद द्वारा सैनिटाइजर,मास्क व सैनिटरी पैड्स का वितरण

प्रयागराज।नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी इलाहाबाद द्वारा प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद प्रयागराज में ‘कोविड को हराना है सैनिटाइजर व मास्क लगाना है’ अभियान के अंतर्गत रोटरी अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों को सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया।रोटरी सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए बच्चों को इससे बचाने की आवश्यकता है जिसके लिये उन्हें मास्क लगाने,सामाजिक दूरी का पालन करने,हाथों को साबुन से धोने व सैनिटाइजर के उपयोग करने के विषय में जागरूक किया गया।प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के गुर भी बताये गए।प्रधानाचार्या रुबी ओझा ने रोटरी इलाहाबाद द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस कार्यक्रम के पश्चात चेयरपर्सन नयनी आर्या व वंदना सिंह की अगुवाई में रसूलाबाद स्लम बस्ती में महिलाओं को सेनेटरी पैड्स का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में गौरेश आहूजा,देशदीपक आर्य, अजय गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल,सुनील जायसवाल, विभु अग्रवाल तथा डॉ अशोक शुक्ल उपस्थित रहे।।