मुंबई । बीते सप्ताह शेयर बाजार में सप्ताह भर उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दर्ज किया गया। सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और बंद हुआ। मंगलवार को गिरावट पर खुला तेजी के साथ बंद, बुधवार को बढ़त पर खुला गिरावट पर बंद, गुरुवार, शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में तेजी और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को अपनी मौद्रिक समीक्षा में नरम रुख बनाए रखने की घोषणा के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और बंद हुआ। सप्ताह भर के कारोबार पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 294.90 अंक की तेजी के साथ 59060.48 पर खुला और 533.74 अंकों की तेजी के साथ 59,299.32 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.80 अंकों की तेजी के साथ 17615.80 के स्तर पर खुला और 159.20 अंक की बढ़त के साथ 17,691.25 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 72.08 अंक की गिरावट के साथ 59,227.24 पर खुला और 445.56 अंकों की तेजी के साथ 59,744.88 पर बंद हुआ। निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 17,668.30 पर खुला और 131.05 अंक की बढ़त के साथ 17,822.30 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 88.86 अंक की बढ़त के साथ 59,833.74 के स्तर पर खुला और 555.15 अंकों की गिरावट के साथ 59,189.73 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.20 अंकों की तेजी के साथ 17,869.50 पर खुला और 176.30 अंक की गिरावट के साथ 17,646.00 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 462.65 अंक की बढ़त के साथ 59,652.38 पर खुला और 488.10 अंकों की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 132.90 अंकों की तेजी के साथ 17,778.90 पर खुला और 144.35 अंक की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ और शुक्रवार को सेंसेक्स 260.83 अंक की बढ़त के साथ 59938.66 के स्तर पर खुला और 381.23 अंक के उछाल से 60,059.06 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 85.60 अंकों की तेजी के साथ 17875.90 पर खुला और 104.85 अंक के लाभ से 17,895.20 अंक पर बंद हुआ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post