प्रयागराज।केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग, जहाजरानी, जल संचयन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रभारी मंत्री प्रयागराज डॉ० महेन्द्र सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह जी की उपस्थिति में आज सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी में प्रभाव्य इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमटेड द्वारा लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग १६ करोड़ रूपये अनुमानित है, जिसकी क्षमता ३५० घनमीटर/घंटा होगी।केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपने सम्बोधन में ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे प्रभाव्य इंडस्ट्रीज के मैंनेजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने कहा समाज की सेवा करने के लिए और लोगो को भी आगे आना चाहिए। केन्द्र की सरकार हर सम्भव मदद करने के लिए उ०प्र० सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ५० बेड से बड़े हॉस्पिटल के पास खुद का ऑक्सीजन प्लांट होना चाहिए। तीसरी लहर में ऑक्सीजन के बिना किसी की मृत्यु न हो, इसके लिए हमें प्रण करके आगे प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें वैक्सीनेशन को भी आगे बढ़ाना होगा। लोगो को जागरूक करें और लोगों में भ्रम न फैले इसके प्रयास होने चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस महामारी में लोग दूसरों की निःस्वार्थ सेवा करें। भारत सरकार उ०प्र० सरकार के साथ हमेशा से खड़ी है। उन्हें रेमडिसिवर, वैंटीलेटर आदि की आपूर्ती उनकी जरूरत के हिसाब से की जायेगी।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में नितिन गडकरी की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने प्रदेश व प्रयागराज को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने इस ऑक्सीजन प्लांट द्वारा जिले के तीन हॉस्पिटल टी०बी० सपू्र(बेली), डफरिन एवं काल्विन अस्पताल को निःशुल्क ऑक्सीजन मुहैया किये जाने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया और तहेदिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लगाने में जो सहुलियते सरकार की तरफ से अनुमन्य होगी, वे दी जायेगी। यह प्लांट जल्द ही तैयार हो, जिससे प्रयागराज को फायदा हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में कई ऑक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे, जिससे जरूरत के हिसाब से व उससे ज्यादा हम ऑक्सीजन का निर्माण कर सकें। उन्होंने समाज के लोगो से आह्वाहन किया कि वे इस महामारी की घड़ी में आगे आकर समाज की मदद करें। आज समाज और सरकार के सहयोग से दूसरी लहर पर काबू करने में हम सफल होने की ओर अग्रसर है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post