लायंस क्लब ने बाटे स्कूल सामग्री

सोनभद्र । वन डे वन एक्टविटिज के तहत लायंस क्लब राबटर््सगंज ने आज पांचवे दिन जी०एन० पब्लिक स्कूल के बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर ,कटर व स्केल आदि बच्चों को दिया गया। अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों के पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। इंग्लिश मिडियम के स्कूल आँनलाइन पढ़ाई के नाम पर पूरा फीस लिए। सरकार के हस्तक्षेप के बाद कुछ राहत मिली। हिन्दी मिडियम के स्कूल बच्चों से किसी भी प्रकार के फीस नहीं वसूल पायी। सचिव विमल अग्रवाल ने कहा कि अध्यापकों को फीस न मिलने के बाद भी वेतन देना पड़ा। इसी कारण काफी स्कूल बंद हो गए। पीडीजी हरीश अग्रवाल ने कहा,कि मार्च 2020 से कोविड का कहर पूरे भारत वासियों को हिलाकर रख दिया। अब थोड़ा राहत मिला हैं। उ०प्र० में कुछ स्कूल विद्यालय खुल गए। जोन चेयरपर्सन दया सिंह ने कहा कि तिसरी लहर से बचने के लिए ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। अब बच्चों की पढ़ाई भी धीरे धीरे पटरी पर आ रही हैं। जी०एन०पब्लिक स्कूल, राबट्र्सगंज में बच्चों को कापी इत्यादि सामान देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह,सचिव विमल अग्रवाल, रमेश जायसवाल, जयकुमार केशरी, कोषाध्यक्ष परमेश जैन,अमित जायसवाल,जोन चेयरपर्सन दया सिंह,अजीत जायसवाल,अशोक गुप्ता, सुशील पाठक,संगम गुप्ता,भगवन्त सिंह गिल, जसबीर सिंह उपस्थित रहकर बच्चों को सामान वितरित किये।