प्रयागराज।प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, १३-ए बेली रोड, जगराम चैराहा, प्रयागराज द्वारा संचालित एक वर्षीय ट्रेड डिप्लोमा कोर्सो (कैनिंग एवं खाद्य संरक्षण में प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता विज्ञान, कृषि एवं व्यावसायिक शिक्षा खाद्य संरक्षण के साथ इण्टरमीडिएट द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण, आयु सीमा-१८ से २५ वर्ष सामान्य एवं पिछडे वर्ग के लिए तथा १८ से २८ वर्ष अनुसूचित जाति/जन जाति के लिए तथा महिलाओं के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। बेकरी एवं कन्फेक्शनरी व पाककला/कुकरी में प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण, आयु सीमा-१८ से २५ वर्ष सामान्य एवं पिछडे वर्ग के लिए तथा १८ से २८ वर्ष अनुसूचित जाति/जन जाति के लिए तथा महिलाओं के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।) में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि २५.०६.२०२१ निर्धारित की गयी है।
एक मासीय कुकरी/बेकरी एवं कन्फेक्शनरी व सम्मिलित प्रशिक्षण कोर्स में (शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल उत्र्तीण एवं न्यूनतम आयु १८ वर्ष पूर्ण ) सत्र २०२१-२२ के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या-०५३२-२४४००७० पर या किसी कार्य दिवस में मुझसे सम्पर्क कर सकते है। आवेदन हेतु कार्यालय में प्रवेश करने पर कोविड-१९ के निर्देशों जैसे मास्क लगाना व सेनेटाईजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य है।